गोंदिया. डुग्गीपार थाने के तहत ग्राम घोटीनिवासी गजानन राजाराम कठाणे (40) ग्राम के पास स्थित चुलबंद नदी में कन्हैया की मूर्ति लेकर विसर्जन करने गया था. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ने से वह नदी के पानी में गिर गया. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घोटी निवासी फिर्यादी तेजराम चिंताराम कठाणे (68) की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामल दर्ज किया है. जांच पुलिस हवलदार इस्कापे कर रहे हैं.
कृष्ण विसर्जन के दौरान डूबने से मृत्यु
RELATED ARTICLES