शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
गोंदिया. तहसील के खमारी स्थित बाबा रामदेव मिल के आगे अवैध मुरूम का खनन कर परिवहन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत उपविभागीय अधिकारी से किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे क्षेत्र के नागरिकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है.
जिले में सड़क निर्माण मुरूम के बिना पूरा नहीं होता. सरकारी और निजी निर्माण कार्य में बड़े पैमाने में मुरूम का उपयोग रोजाना किया जा रहा है. मुरूम की आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आंख मुंद कर ऊंचे टीले की खुदाई की जा रही है. वन भूमि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय इलाकों के पास मुरूम की अवैध खुदाई से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिले में मुरूम की आपूर्ति का काम अधिकाशंतः ट्रैक्टर चालकों द्वारा किया जाता है. सड़क निर्माण के लिए ठेकेदारों द्वारा भी जेसीबी की मदद से बड़े पैमाने में मुरूम का उत्खनन किया जाता है. उत्खनन के दौरान संबंधित ठेकेदार अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी गड्ढे खोद देते हैं. गोंदिया शहर से सटे खमारी क्षेत्र में मुरुम का अवैध कारोबार जोरों पर है. अलग-अलग जगह दिन और रात में धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन चल रहा है. जिसकी जानकारी उपविभागीय अधिकारी को होने के बावजूद कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं.
मुरूम की अवैध उत्खनन की कीमत पर्यावरण को भी चुकाना पड़ रहा है. खमारी क्षेत्र में हो रहे अवैध मुरूम खनन की ओर किसी का ध्यान नहीं है. यहां से होकर गुजरने वाले अधिकारियों को न तो शासन को रहे राजस्व नुकसान की चिंता है और ना ही पर्यावरण की है.
खमारी में मुरुम का अवैध खनन
RELATED ARTICLES