गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य लाल बावटा खेत मजदूर यूनियन गोंदिया जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक 4 मार्च कोभोजराज रामटेके भवन गोंदिया में जिला अध्यक्ष शेखर कनौजिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. हौसलाल रहांगडाले (प्रदेश उपाध्यक्ष) कॉ. कल्पना डोंगरे (प्रदेश संयुक्त सचिव) कॉ. मिलिंद गणवीर जिला सचिव सीपीआई, कॉ.प्रहलाद उके जिला सचिव खेत मजदूर यूनियन. कॉ.रामचन्द्र पाटिल जिला सचिवआयटक ने मार्गदर्शन किया, हौसलाल राहंगडाले नें राष्ट्रीय परिषद और राज्य कार्यकारिणी के सभा के निर्णय के मुताबिक 1 मार्च से 23 मार्च तक गांव-गांव अभियान, राष्ट्रव्यापी मनरेगा शुरू किया जाए, वन भूमि के पट्टे, किसानों के अनुसार हीं सन्मान निधी निधि आदि सवालो कॊ लेकर यह अभियान चलाया जा रहा हैं इस सभा में दुलीचद कावडे, गुणवंत नाइक,बाबूराव राऊत, शामराव पंधरे , शंकर बिंजलेकर, जीतेन्द्र गजभिए, प्रकाश डहाट , विमला रामटेके, लोकलाल पतेह, उपस्थित थे.
खेत मजदूर यूनियन का 1 से 23 मार्च तक भाजपा हटाओ, देश बचाओ अभियान
RELATED ARTICLES