गोंदिया : स्वच्छ शहर, सुंदर शहर की घोषणा हवा में धरी रह गई है. शहर के विभिन्न प्रभागों में साफ-सफाई को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है. नगर परिषद प्रशासक राज रहने के कारण यंत्रणा की सक्रियता दिखाई नहीं दे रही है. वहीं दूसरी ओर नगरसेवक पूर्व होने के कारण उनकी भी कोई सूनने तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति में नागरिक त्रस्त हो रहे हैं. कई प्रभागों में महीनों-महीनों नालियों की साफसफाई नहीं की जाती है. यह ओवरफ्लो होकर नालियों का गंदा पानी व कचरा लोगों के घरों में भी पहुंच रहा है. इस उदासीनता को लेकर नागरिकों में रोष व्याप्त है. छोटा गोंदिया, सिवील लाइन, सिंधी कॉलोनी, गौतम नगर, रामनगर, सूर्याटोला, कुंभारेनगर सहित अन्य इलाकों में भी सफाई को लेकर लोगों में नाराजी है. आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए नाली गंदगी से बजबजा रही है. जिससे मच्छर बढ़कर बीमारियों का खतरा लोगों को त्रस्त कर रहा है. नगर परिषद प्रशासन से इस मामले में बारिश के पहले गंभीरता से कदम उठाते हुए साफसफाई का कार्य करने की मांग की जा रही हैं.
गंदगी से बजबजा रहीं शहर की नालियां
RELATED ARTICLES