Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगटर को लेकर गदर, दो पक्ष आपस में भिड़े

गटर को लेकर गदर, दो पक्ष आपस में भिड़े

नागपुर : नंदनवन इलाके दर्शन कॉलोनी में गटर चेंबर को जोड़ने के काम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढा कि, गटर को लेकर गदर मच गया। एक पक्ष, दूसरे पक्ष पर भारी पड़ गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला नंदनवन थाने पहुंचा। द्वितीय पुलिस निरीक्षक आकरे के मार्गदर्शन में सुरेंद्र पौनीकर की शिकायत पर दूसरे पक्ष के नरड़ व अन्य पर धारा 323, 504 व 506 के तहत कार्रवाई की गई।
बिना पूर्व सूचना के चेंबर की लाइन जोड़ने का विरोध किया : पुलिस के अनुसार दर्शन कॉलोनी, एनआईटी ले-आउट नंदनवन निवासी सुरेंद्र पौनीकर (59) ने थाने में की शिकायत में बताया कि, मंगलवार को घटनास्थल पर शाम करीब 4.30 बजे हाउसिंग सोसाइटी व एनआईटी के गटर चेंबर जोड़ने का काम हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले नागरिक खुद के विचार से कर रहे थे। इस बारे में सुरेंद्र पौनीकर को कोई पूर्व सूचना, शासकीय पत्र नहीं दिखाया गया, इसलिए सुरेंद्र ने गटर चेंबर की लाइन को जोड़ने का विरोध किया। इस दौरान उनके साथ बस्ती की महिलाएं और पुरुष भी थे। दूसरे पक्ष के नरड़ खुद की जेसीबी लगाकर गटर चेंबर को खाली करने का काम कर रहे थे, इसलिए सुरेंद्र व अन्य नागरिकों ने काम का विरोध किया। इससे हाउसिंग सोसाइटी के नरड़ व अन्य ने सुरेंद्र से असभ्य तरीके से बातचीत की। सुरेंद्र के साथ मारपीट कर देख लेने की धमकी नरड़ व अन्य साथियों ने दी। इस मामले को कोर्ट में जाकर सुलझाने की बात पुलिस ने कही है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मारपीट होते देखा जा सकता है।

पुलिस दस्तावेज के आधार पर देगी प्रोटेक्शन
इस मामले में पुलिस ने दस्तावेज को क्लियर करने की बात कहते हुए साफ कहा है कि, दस्तावेज के आधार पर पुलिस प्रोटेक्शन मांगने पर प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इस मामले को लेकर सारी बातें पहले क्लियर होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट में जाने की सलाह दी है। फिलहाल एक पक्ष की शिकायत पर असंज्ञेय अपराध के तहत कार्रवाई की गई है। -अजय आकरे पुलिस निरीक्षक, नंदनवन थाना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments