प्रतिनिधि |
गोदिया। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों को स्वास्थ्य विषयक मार्गदर्शन, विविध कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, निःशुल्क परामर्श
दिए जाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण टोल फ्री क्रमांक जारी किए है। इन क्रमांकों पर डायल करते ही नागरिकों को उसे वांछित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। यह सेवा चोबीसों घंटे उपलब्ध होगी।
विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री क्रमांक के अनुसार..
आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए 108
स्वास्थ्य विषयक सलाह, रक्त की उपलब्धता, शिकायत निवारण एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए 104
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क परिवहन सेवा के लिए 102
महात्मा ज्योतीराव फुले जन आरोग्य योजना की जानकारी के लिए 155388 18002332200,
गर्भधारणा पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान (पीसीपीएनडीटी) के लिए 18002334475,
राष्ट्रीय कॉल सेंटर स्वास्थ्य विषयक जानकारी के लिए 91-11-23978046,
ई संजीवनी स्वास्थ्य विषयक विशेषज्ञ से परामर्श के लिए 1075, 91-11-23978046
मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवसन की सलाह के लिए 18005000019,
कोविड-19 विषयक मार्गदर्शन के लिए 1075, 104,
व्यसन मुक्ति विषयक मार्गदर्शन के लिए 1800112356,
क्षयरोग विषयक मार्गदर्शन के लिए 1800116666,
कुष्ठरोग विषयक मार्गदर्शन के लिए 022-24114000,
महिला एवं बाल विकास सेवा के लिए 8080809063 एवं
आपदा प्रबंधन के लिए मार्गदर्शन हेतु 1077 नंबर पर संपर्क किया जा सकेगा।
इस योजना का नागरिकों को लाभ उठाने का आह्वान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. वानखेड़े ने किया है।