गोंदिया. जनता के आमदार माननीय श्री विनोदजी अग्रवाल के शुभहस्ते गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन के सदस्य व्यापारी प्रतिष्ठान का सदस्यता प्रमाण पत्र एवं असोसिएशन का गौरवशाली स्टीकर का विमोचन किया गया।
गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन एकमात्र व्यापारी हित की जिले की सबसे बड़ी रजिस्टर्ड एसोसिएशन है जो की बिना दिखावे के हमेशा व्यापारी हित के कार्य करती आ रही है। गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन दिन प्रति दिन नये कार्य कर रही है उसकी श्रृंखला मे आज दिनाक ०४/१२/२०२३ को गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री संजय जैन ने आज के विमोचन की जानकारी के साथ साथ जनता के आमदार के समक्ष गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन द्वारा किए गए व्यापारिक हितों के कार्यो की जानकारी दी एवं एसोसिएशन के द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र एवं एसोसिएशन के गौरवशाली स्टीकर का विमोचन जनता के लाड़ले आमदार विधायक श्री विनोदजी अग्रवाल से उनके कार्यालय मे जाकर उनके शुभहस्ते विमोचन किया गया एवं गर्मजोशी के साथ विधायक विनोद अग्रवालजी द्वारा सभी गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन सदस्यो का स्वागत किया की एवं विधायकजी ने कहा आज हर तरफ असोसिएशन के कार्यो की चर्चा है, ल गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन पुरे जिल्हे मे एक ऐसी संस्था है जो निरंतर व्यापारी हित पे कार्य कर रही है और सबसे अधिक एक्टिव भी है असोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा मैं सदैव असोसिएशन के साथ हूँ और हमेशा रहूँगा इन शब्दों के साथ विधायक विनोद अग्रवालजी ने आगे के कार्य के लिए शुभकामनाएँ दिये।
आज के कार्यक्रम की उपस्थिति जिला अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष सुशील छितरका, सचिव लक्ष्मणदास लधानी,कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, तालुक़ा उपाध्यक्ष राजेंद्र बिसेन, सदस्य अरुण शुक्ला,नितिन जिंदल,अंकित हत्तीमारे, ज्ञानी कनोजिया,राजेश्वर कनोजिया, आयुष जैन,प्रदीप जायसवाल,अजय जायसवाल,सुशील शर्मा, अमर गांधी, प्रकाश सिंगी , मनोज पटनायक, सुभाष निनावे, विनायक गजघाट, आनंद अग्रवाल,प्रवीण व्यास,अर्पित जैन,संकेत जैन, राकेश अग्रवाल, सोनू नागदेव,नरेंद्र चाँदवानी,छेलबीहारी अग्रवाल,उत्पल शर्मा,सुसेनजीत सहा,जय चौरसीया,सुनील अग्रवाल(देवरीवाले),रवि लधानी,मनोहर लधानी, हरिराम अस्वानी,राजकुमार चाँदवानीं,विजय चाँदवानीं,आनंद जैन आदि उपस्थित थे।