रोड, रेलवे उड़ानपुल, अंडर ग्राउंड पुल के कार्यो पर जनवरी तक सभी कार्य को गति देने के निर्देश..
गोंदिया। शहर में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत शुरू निर्माण कार्य एवं निर्माणाधीन कार्यो को कछुआ गति पर किये जाने पर सांसद सुनील मेंढे सख्त रुख में दिखाई दिए।
सांसद श्री मेंढे ने हाल ही में गोंदिया में चल रहे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नगर परिषद बांधकाम तथा नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यों का जॉइंट स्पॉट इंस्पेक्शन किया और आ रही बधाओ के शीघ्र निराकरण के लिये दिनांक 28 दिसंबर को डिवीज़नल कमीश्नर, नागपुर, कार्यालय में बैठक ली।
इस बैठक में सांसद सुनील मेंढे, गोंदिया विधायक विनोद अग्रवाल, कलेक्टर गोंदिया, एडिशनल कलेक्टर गोंदिया, एसडीओ गोंदिया, ADRM नागपुर रेल्वे, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन रेल्वे, सुप्रिंटेंडेंट इंजीनियर नेशनल हाइवे, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी डिवीज़न क्र. १, गोंदिया, डिवीज़न क्र. ३ नागपुर, डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर, गोंदिया, चीफ ऑफिसर, न.प.गोंदिया और अन्य अधिकारियो के साथ सभी विभागों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर आ रही बाधाओ को दूर कर गोंदिया ज़िले के नागरिकों को एक हजार करोड़ से अधिक की निधि खर्च बनाये जा रहे रोड, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे अंडर पास मार्ग, के कार्यों से हो रही तकलीफ़ों से निजात दिलाने, कार्यो को शीघ्रातिशीघ्र पुर्ण कर नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो इसलिये सभी विभागो के बीच तालमेल बैठाकर कार्यो को गती देने के निर्देश दिये.
इस उच्चस्तरीय मीटिंग में गोंदिया के पुराने पुल को जनवरी माह मे पूर्णतः ध्वस्त कर नये पुल निर्माण के टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी, हड्डिटोली फ्लाई ओवर और अंडर पास तथा मरारटोली फ्लाई ओवर के टेंडर की प्रक्रिया भी जनवरी माह मे होगी, गोंदिया- बालाघाट टी पॉइंट से गायत्री मंदिर मार्ग के फ्लाई ओवर के डीपीआर की प्रक्रिया १५ जनवरी २०२३ तक पुर्ण किये जाने पर सांसद सुनील मेंढे के निर्देश पर अधिकारियों को निर्देशन प्राप्त हुए।
और सबसे महत्वपूर्ण गोंदिया शहर के अंदर चल रहे नेशनल हाइवे के सीमेण्टीकरण कार्य को २९ जनवरी तक हर हाल मे पुर्ण करने के सख़्त आदेश दिये गये है. फुलचुर नाके से गोंदिया शहर के डामरीकरण कार्य के टेंडर प्रक्रिया भी शीघ्र पुरी कर निर्माण कार्य किया जायेगा.