आमगांव, तिरोड़ा, देवरी में भाजपा : अर्जुनी मोरगांव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं
गोंदिया : गोंदिया जिले की कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव परिणाम शनिवार, 29 अप्रैल को घोषित किए गए. जिसमें गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति में परिवर्तन पैनल को पूर्ण बहुमत मिला. जिसमें विधायक विनोद अग्रवाल के चाबी संघटना के 10 व कांग्रेस के 4 संचालक निर्वाचित हुए. वहीं पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल व राजेंद्र जैन के नेतृत्व में चुनाव लड़नेवाले सहकार पैनल के 3 संचालक व एक शिवसेना का संचालक निर्वाचित हुआ. वहीं तिरोडा, आमगांव में भाजपा व राष्ट्रवादी के गठबंधन को बहुमत मिला तथा अर्जुनी मोरगांव में भाजपा 9 अत: महाविकास आघाडी समर्थित पैनल को 9 समान सीटें प्राप्त हुई है.
सहकार क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. किंतु गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति में विधायक विनोद अग्रवाल के चाबी संघटना व कांग्रेस के गठबंधन के परिवर्तन पैनल को भारी सफलता प्राप्त हुई. जिसमें उनके 14 संचालक निर्वाचित हुए तथा भाजपा व राष्ट्रवादी गठबंधन सहकार पैनल के रुप में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल व राजेंद्र जैन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. जिसके केवल 3 संचालक ही निर्वाचित हुए. जिसमें से एक संचालक निर्विरोध पूर्व में निर्वाचित हो चुका था वही एक संचालक शिवसेना ठाकरे गट का विजयी हुआ। गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सेवा सहकारी गट के 11 में से 10 संचालक परिवर्तन पैनल के निर्वाचित हुए. जिसमें भाऊराव उके, ओमेश्वर चौधरी, राजीव ठाकरेले, राधाकृष्ण ठाकुर, धनंजय तुरकर, राजकुमार पटले, चेतनकुमार बहेकार, कौशल तुरकर, श्यामकला पाचे व जितेश टेंभरे तथा एक संचालक शिवसेना ठाकरे गट के पंकज यादव निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत गट में मुरलीधर नागपुरे, मुनेश राहंगडाले, अरुण गजभिए परिवर्तन पैनल के तथा धनलाल ठाकरे भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। व्यापारी गट में राष्ट्रवादी के सुमित अग्रवाल व भाजपा के सुरेश अग्रवाल तथा हमाल गट से विजय उके विजयी घोषित किए गए।
आमगांव कृउबा समिति
आमगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में भाजपा व राष्ट्रवादी कांग्रेस का गठबंधन था. जिनमें दोनों को 14 स्थान प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस व भाजपा बागी के परिवर्तन पैनल को 4 स्थान मिले।
तिरोडा बाजार समिति
तिरोड़ा कृषि उत्पन्न बाजार समिति में भाजपा की ओर से विधायक विजय राहंगडाले के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया. जिसमें 10 संचालक निर्वाचित हुए वही राष्ट्रवादी के 4, कांग्रेस के 3 व निर्दलीय 1 संचालक निर्वाचित हुआ।
अर्जुनी मोरगाव बाजार समिति
अर्जुनी मोरगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति में भाजपा के 9 व महाविकास आघाडी के 9 संचालक निर्वाचित हुए। यहा के चुनाव में दोनों पैनल के 9-9 संचालक निर्वाचित होने से स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ.
देवरी में भाजपा के सभी निर्विरोध
देवरी कृषि उत्पन्न बाजार समिति में चुनाव के पूर्व ही सभी भाजपा के 18 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. जिससे देवरी बाजार समिती भाजपा का कब्जा पहले हो गया. विशेष बात यह है की, गोरेगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति की मतगणना रविवार, 30 अप्रैल को होंगी।