फ़त्तेपुर ग्राम पंचायत की एक पहल : 15 अगस्त से क्रियान्वयन
गोंदिया. गोंदिया तहसील की फत्तेपुर ग्राम पंचायत ने गांव में बेटी के जन्म पर उसकी मां को 1000 रु. नकद देने का फैसला लिया है. इसके लिए हाल ही में 9 अगस्त को हुई ग्राम सभा में प्रस्ताव लिया गया और यह फैसला 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से लागू किया जाएगा.
आपको लड़का-लड़की में फर्क करने की बजाय यह ध्यान में रखकर उसका पालन-पोषण करना चाहिए कि यह आपका बच्चा है. यदि हर परिवार उसे उच्च शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य देने के लिए ठोस प्रयास करेगा तो भविष्य में उस परिवार को लड़कियों की गतिविधियों के कारण समाज में अलग पहचान मिलेगी. फत्तेपुर ग्राम पंचायत ने इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए एक कदम उठाया है. भाजपा के सक्रिय सदस्य धनंजय रिनायत पिछले कई दिनों से उक्त योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत थे. उन्होंने ग्राम पंचायत प्रशासन से संपर्क किया और अपने विचार व्यक्त किए. इस पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सदस्यों ने भी सहमति जताई. इसी बीच ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभा में यह मामला उठाया गया था. सरपंच बघेले, ग्रापं सदस्य सुनीता राऊत, समिता उके, स्वाति पारधी, वैलाश कोहले, खुशेंद्र खोब्रागड़े, सचिव नगरमोजे, प्रशांत रिनायत, देवेंद्र मेश्राम, सुशीला डोंगरे, संदीप वाघाड़े आदि की उपस्थिति में प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. इसके चलते अब फतेहपुर में लड़की के जन्म पर ग्राम पंचायत उसकी मां को 1000 रु. नकद देगी. यह फैसला 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से लागू होगा. इस फैसले का गांव में स्वागत किया गया है और ग्रामीण ग्रापं की सराहना कर रहे हैं.
ग्रापं बेटी के जन्म पर देगी हजार रु. नकद
RELATED ARTICLES