Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedग्रामीण सड़कों पर जर्जर पुल बन रहे खतरनाक

ग्रामीण सड़कों पर जर्जर पुल बन रहे खतरनाक

जर्जर पुलों की मरम्मत पर प्रशासन सुस्त
गोंदिया : गोरेगांव तहसील में इन दिनों जर्जर सड़कें चर्चा का विषय बने हुए हैं परंतु वही इन्हीं सड़कों पर स्थित पुल की स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं है जो आज की स्थिति में कभी भी किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं जिसमें पांगोली नदी पर स्थित मसगांव पुल , डव्वा ढिमरटोली सड़क पर स्थित पुल, कालीमाटी आसोली मार्ग पर स्थित पुल शामिल है इसके अलावा ग्रामीण सड़कों पर स्थित अनेक सीडी वर्क कार्य भी जर्जर अवस्था में है जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं ब्रह्मपुरी स्पीच दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस गंभीर विषय पर किसी जनप्रतिनिधि या किसी संबंधित अधिकारी का भी ध्यान इस समस्या पर नहीं है।

मसगांव पुल वर्षो से जर्जर नेताओं से मिला केवल आश्वासन
गौरतलब है कि गोरेगांव तहसील के ग्राम घोटी मसगांव सड़क के पांगोली नदी पर करीब 36 वर्ष पूर्व जिला परिषद अंतर्गत पुल का निर्माण किया गया था परंतु निर्माण कार्य के बाद संबंधित विभाग ने पुल की मरम्मत राम भरोसे छोड़ रखी है यहां इस पुल की स्थिति अति गंभीर बनी हुई है पुल पर काफी मात्रा में दरारें आ चुकी है साथ ही यहां सुरक्षा वाल भी नहीं है इस बीच उल्लेखनीय है कि यहां स्थानिक सरपंचों द्वारा अनेकों बार स्थानिक जनप्रतिनिधियों को इस विषय से अवगत कराया गया है जिसमें नागरिकों को जनप्रतिनिधियों से अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं यहां सरकारें बदली है परंतु नए पुल के निर्माण कार्य को मंजूरी फिलहाल भगवान भरोसे है जबकि यातायात के दृष्टिकोण यहां नए पुल का निर्माण बेहद जरूरी है थोड़ी बरसात में भी पुल सेओवर फ्लो होने की समस्या लगातार बनी हुई है जिसमें यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है ।

डव्वा ढिमरटोली सड़क पर पुल बन रहा जानलेवा
इस बीच तहसील के ग्राम डव्वा ढिमरटोली सड़क पर राइस मिल के करीब स्थित एक छोटा पुल ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है अनेक वर्षों पहले बने स्कूल की हालत बद से बद्तर हो चुकी है भारी वाहन जाने पर बोल हिलने लगता है साथ ही हाल ही में हुई बरसात के दौरान पुल का एक हिस्सा जमीन में धंस चुका है जिसमें एक बड़ा सा गहरा गड्ढा सड़क पर बन गया है ऐसे में यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिला परिषद अंतर्गत आने वाली इस सड़क पर बना यह पुल इन दिनों अति जर्जर अवस्था में पहुंच गया है यहां पुल की तत्काल स्थिति देखी जाए तो पुल की मरम्मत बेहद जरूरी है यहां उल्लेखनीय है कि स्थानिक जनप्रतिनिधि भी इसी पुल से आवागमन करते हैं परंतु उन्हें भी पुल की स्थिति दिखाई नहीं दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।।

कालीमाटी आसोली पुल से अनेक विद्यार्थियों को खतरा
तहसील में ग्राम कालीमाटी यह गांव पंचायत समिति सभापति मनोज बोपचे का निवास स्थान व निर्वाचित क्षेत्र है परंतु यहां स्थित पुल की जर्जर हालत पर किसी का ध्यान नहीं है जिला परिषद अंतर्गत इस पुल का निर्माण 50 वर्ष पूर्व किया गया था परंतु वही मरम्मत एक बार भी नहीं की गई जिसमें पुल की जर्जर हालत यहां प्रतिदिन आवागमन करने वाले विद्यार्थियों के लिए खतरा बन हुई है पुल के भीतर काफी मात्रा में दरारें पड़ आ चुकी है साथ ही इसी सड़क पर स्थित पवनपुत्र मिल पर आने वाली भारी वाहने इस जर्जर पुर के लिए और भी खतरा बनी हुई है जिसके चलते स्कूल की मरम्मत बेहद जरूरी है अनेकों बार मांग करने पर भी जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वासन मिल रहा है साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी भी इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ऐसे में तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर स्थित पुल ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं यहां एक और शहरों में स्थित सड़कों के विकासात्मक कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को की स्थिति भगवान भरोसे छोड़ दी गई है यहां मसगांव , डव्वा व कालीमाटी वासियों द्वारा एक बार फिर इन जर्जर पुलों की मरम्मत की मांग उठाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments