गोंदिया : पुलिस स्टेशन चिचगड़ व स.दु. पिपरखारी दादालोरा खिडकी योजना अंतर्गत सी-60 तुरकर दल को अभियान के दौरान एक बीमार अवस्था में चौसिंगा हिरण दिखाई दिया. सहायक पुलिस निरीक्षक जानकर व चिचगड पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही राठोड के सहयोग से वन विभाग से संपर्क किया गया. जिप पर वनरक्षक चांदा, शेटीवार, लांडगे, झामरे व परिहार ने बीमार चौसिंगा को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने पशुवैद्यकीय अधिकारी देवरी के पास उपचार कर चौसिंग हिरण को जीवनदान दिया. यह कार्य शरद पाटिल के मार्गदर्शन में किया गया.
घायल हिरण की पुलिस ने बचाई जान
RELATED ARTICLES