44 हजार का माल जब्त
गोंदिया : रावणवाड़ी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले पुलिस ने एक विधि संघर्श लड़की को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 44 हजार रु. का माल भी जब्त किया गया है.
रावणवाड़ी निवासी फिर्यादी जसप्रित महिपालसिंग जटाल (28) अपने मामा सुखवंत सिंग निरंकारी के निर्माणाधीन घर में आराम करने गए थे. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुस कर लैपटॉप, 2 मोबाइल ऐसा कुल 44 हजार रु. माल चोरी किया था. फिर्यादी की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के निर्देशानुसार रावणवाड़ी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी मिली जानकारी के अनुसार एक विधि संघर्ष लड़की को हिरासत में लिया गया. उसे अपराध के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपराध कबुल की. उसके पास से लैपटॉप 30 हजार रु., सॅमसंग मोबाइल 10 हजार, जियो मोबाइल 4 हजार रु. ऐसा कुल 44 हजार का माल जब्त किया गया. जांच हवलदार अरविंदकुमार चौधरी कर रहे हैं. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजले के मार्गदर्शन में रावणवाड़ी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल, हवलदार अरविंदकुमार चौधरी, सुबोधकुमार बिसेन, गुलाबदास तुरकर, सुशील मलेवार, महिला सिपाही वर्षा रहांगडाले ने की.
चोरी के मामले में विधि संघर्ष लड़की गिरफ्तार
RELATED ARTICLES