ग्राम टेमनी के अनेक युवाओ का शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) में प्रवेश
गोंदिया : विगत लगभग १ वर्ष से राज्य में विश्वासघाती युती सरकार है और इस सरकार ने महाराष्ट्र की जनता के साथ सदैव धोखा किया है. महाराष्ट्र की इस भ्रष्ट सरकार ने ओबीसी समुदाय,बहुजन समाज की जनता को कष्ट देने का ही कार्य किया है. आप देख रहे है बिजली के दाम में बढ़ोत्तरी, सरकारी नौकरी कंत्राटी स्वरुप में, सरकारी स्कुल का निजीकरण, सरकारी अस्पताल में दवाईया उपलब्ध नही है, आवास योजने के पैसे समय पर जमा नही हो रहे है ऐसे अनेक समस्याओ से जनता को आज झुझना पड़ रहा है इसके लिए ग्राम टेमनी के पार्टी प्रवेश के कार्यक्रम के निमित्त शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के जिल्हाध्यक्ष पंकज एस यादव ने सरकार को निशाने साधते हुए कहा है.
हाल ही में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री मा,श्री.उद्धवसाहेब ठाकरे के २.५ वर्ष के कार्यकाल को देखते हुये टेमनी के अनेक युवाओ ने प्रवेश किया जिसमे गुड्डू मारबदे, टिक्कू मारबदे, सुरेन्द्र भलावी, निकेश मेश्राम, लोकेश मारबदे, धर्मेंद्र मारबदे, सुनील मरस्कोल्हे, नरेंद्र जतपेले, दुर्गेश मारबदे, वंश परिहार, अनुज शहारे, मोनू सर्राटे, नितेश मेश्राम, ओमकार टेकाम, सुरेन्द्र जतपेले, सूर्या वाघाडे, अनमोल मारबदे, रुपराज कुंभरे, सुमित सोनवाने, लक्ष्मण नेवारे, इत्यादी ने शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के जिल्हाध्यक्ष पंकज एस यादव के नेतृत्व में पक्ष प्रवेश किया है सभी का पंकज एस यादव ने पार्टी में स्वागत कर पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी के कार्य करने का संदेश दिया है.