गोंदिया. स्थानीय शक्ति चौक कालेखा कंपनी के आगे 3 अज्ञात आरोपियों ने फिर्यादी को धक्का देकर 34 हजार रु. का माल चुराने वाले 2 आरोपियों को स्थानिक अपराध शाखा व रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तिरोड़ा शहर के शास्त्री वार्ड निवासी फिर्यादी रूचीर भुपेंद्र रहांगडाले अपपने रिश्तेदारों को छोडने के लिए रामनगर थाने के तहत शक्ति चौक कालेखा कंपनी गोंदिया में आई थी और रिश्तेदारों को बस में बैठा रही थी कि 3 अज्ञात आरोपियों ने उसे धक्का दे कर निचे गिरा दिया और उसके पास से 27 हजार रु. किमत का एक मोबाइल, 7 हजार रु. नगद, आधार कार्ड, पॅन कार्ड चुरा कर भाग गए. जिसकी शिकायत रामनगर थाने में की गई. आरोपियों की तलाश रामनगर पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा कर रही थी. इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर मालवीय वार्ड, श्रीनगर निवासी आरोपी घनश्याम उर्फ गोल चौधरी (19), माताटोली वार्ड निवासी अभिषेक उर्फ जादू वर्मा (19) व बजाज वार्ड, सावराटोली निवासी विधि संघर्ष बच्चे को हिरासत में लिया गया. उनके पास से 27 हजार रु. कीमत का मोबाइल व एक हजार रु. नग ऐसा कुल 28 हजार रु. का माल जब्त किया गया. आरोपी घनश्याम व अभिषेक को रामनगर के मामले में गिरफ्तार किया गया तथा विधि संघर्ष बालक को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया.
जबरन चोरी करनेवाले दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES