गोंदिया. खेती के सातबारा पर गोंदिया डिस्ट्रीक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटीव बैंक के माध्यम से किसान खरीप फसल के लिए कर्ज लेते है. शासन ने इस बैंक को 268 करोड़ रु. का फसल कर्ज बांटने का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए बैंक प्रशासन ने जिले के 35 हजार 540 किसानों को 194 करोड़ 45 लाख रु. का कर्ज बांटा है. इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए 31 अगस्त तक कर्ज बांटने का प्रयास बैंक प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है.
उल्लेखनीय है कि जीडीसी बैंक अर्था दि गोंदिया डिस्ट्रीक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटीव बैंक को किसानों की बैंक कहा जाता है. इस बैंक के माध्यम से किसानों को आर्थिक वर्ष के 31 मार्च तक खेती के सातबारा पर 0 प्रतिशत ब्याज पर खरीप व ग्रीष्मकालीन रबी फसल पर कर्ज दिया जाता है. आर्थिक वर्ष 2023-24 में शासन ने 268 करोड़ खरीप फसल कर्ज बांटने का इस बैंक को लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को पुरा कराने के लिए 31 अगस्त तक कालावधी दी गई है. अब तक इस बैंक ने जिले के 35 हजार 540 किसानों को 194 करोड़ खरीप फसल कर्ज का वितरण किया है. शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पुरा कराने के लिए बैंक प्रशासन कर्जमुक्त किसानों को फसल कर्ज देने की प्रक्रिया जारी रखी है. इस लक्ष्य को 31 अगस्त तक पूरा कराने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
जीडीसी को 268 करोड़ का कर्ज बांटने का लक्ष्य
RELATED ARTICLES