स्थानीय अपराध शाखा ने टाटा सूमो किया जब्त
गोंदिया, ब्यूरो. चौपहिया वाहन चोर को स्थानीय अपराध शाखा ने लोधीटोला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के घर से 60 कीमत की टाटा सूमो वाहन जब्त कर लिया है.
डोंगरगांव निवासी रविंद्र फेकन टेंभरे ने पांढराबोडी निवासी मनोज घरडे के नाम की टाटा सूमो क्र. एमएच 31 – सीपी 3417 घर के आगे के चौक में खड़ी रखा था. वहां से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी किया था. फिर्यादी की शिकायत पर गंगाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उक्त अपराध की विवेचना के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने चोरी, सेंधमारी में शामिल अपराधियों का पता लगाने और अपराध को तुरंत प्रकाश में लाने का निर्देश दिया. तदनुसार स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्ष दिनेश लबडे ने अपने टीम को सूचना दी थी. इस दौरान विश्वसनीय गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि लोधीटोला के सोनू दमाहे ने एक टाटा सूमो चोरी की है. सूचना के आधार पर संदिग्ध कृष्णकुमार ऊर्फ सोनू राजकुमार दमाहे (26) को लोधीटोला से गिरफ्तार किया. हिरासत में लिए गए संदिग्ध से उक्त उपराध में चोरी हुई टाटा सूमो के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी की थी. टाटा सूमो लोधीटोला से जब्त कर ली गई व आरोपी को गंगाझरी पुलिस को सौंप दिया गया है. उक्त कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश में पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, महिला पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, हवालदार सोमंद्रसिंह तुरकर, रियाज शेख, इंद्रजित बिसेन, सिपाही हंसराज भांडारकर, चालक लक्ष्मण बंजार ने की.
टाटा सूमो वाहन चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES