गोंदिया : तिरोडा तहसील के ग्राम पांजरा निवासी एवं वर्तमान में नागपुर ग्रामीण अंतर्गत रामटेक तहसील के अरोली/कोदामेढी पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत भारती रोशन भांडारकर उर्फ भारती पवन चामट की ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान ही 9 फरवरी को अचानक तबीयत बिगडने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जब भारती ड्यूटी पर थी तभी उसे अचानक चक्कर आया और वह नीचे गिर पडी। उसे तत्काल उपचार के लिए पहले रामटेक एवं बाद में नागपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ही वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में शालिम होने के लिए अपने गांव पांजरा आयी हुई थी।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219