गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोदरा जंगल क्षेत्र में एक तेंदुआ मृत पाया गया. यह घटना 1 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे सामने आई.
पिछले कुछ महीनों से यह जिला बाघों और अन्य वन्यजीवों के लिए मशहूर हो रहा है. इसलिए पर्यटक गोंदिया जिले का रुख कर रहे हैं. इस बीच नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में वर्चस्व की लढ़ाई में दो बाघों की मौत हो गई. इस मामले की जांच शुरू है. वहीं 1 अक्टूबर को अर्जुनी मोरगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत बोदरा जंगल क्षेत्र में सुबह करीब 11.30 बजे गश्त के दौरान कर्मचारियों को एक तेंदुआ गंभीर रूप से घायल मिला. टीम ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. अर्जुनी मोरगांव, नवेगांवबांध के वनकर्मी, अर्जुनी मोरगांव के नायब तहसीलदार, वन्य जीव रक्षक मुकुंद धुर्वे ने घटनास्थल को भेंट दी. इसी बीच तेंदुए की मौत हो गई थी. पशुपालन आयुक्तालय, कुडवा के मानद वन्यजीव संरक्षक सावन बहेकर, रूपेश निंबार्ते की उपस्थिति में तेंदुए का शव परीक्षण किया गया. वन्य जीव और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.
तेंदुए का शव मिला, अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोदरा जंगल क्षेत्र की घटना
RELATED ARTICLES