गोंदिया. नवरात्र महोत्सव के अवसर पर मांडोदेवी में देवदर्शन को जा रहे एक परिवार के साथ सड़क पर मारपीट की घटना 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे मांडोदेवी मंदिर के सामने घटित हुई.
जिले में नवरात्र महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कई परिवार दिन भर अपना काम करने के बाद शाम को देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. आमगांव के राहुल परसराम खोटेले (38) भी अपने परिवार के साथ 19 अक्टूबर को गोरेगांव तहसील के सूर्यदेव मांडोदेवी में देवी के दर्शन के लिए गए थे. इस बीच जब वह रात करीब 11.50 बजे अपने वाहन से आमगांव लौट रहे थे, तो दो आरोपियों के साथ सात-आठ लोगों के एक समूह ने राहुल खोटेले के परिवार और दोस्तों के साथ विवाद कर गालीगलौज की. उसे थप्पड़ व लाठियों से पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल अपर जिलाधिधी ने निषेधाज्ञा लगा दी है. आमगांव पुलिस ने आरोपी चोपराम जगनिक (61), अनुप जगनिक (48) और सात-आठ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच परिवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक वलसे कर रहे हैं.
देवदर्शन को जा रहे परिवार को पीटा
RELATED ARTICLES