पुल के ऊपर 5 फीट पानी
गोंदिया. तहसील के ग्राम धापेवाड़ा स्थित पुल के ऊपर 5 फीट पानी बहने से धापेवाड़ा-गोंदिया मार्ग बंद है. उल्लेखनीय यह है कि 3 दिन से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है. इसी बीच 15 सितंबर के दोपहर 3 बजे के दरम्यान धापेवाड़ा स्थित पुल के ऊपर पानी बहने से धापेवाड़ा-गोंदिया मार्ग बंद हो गया है. ग्राम धापेवाड़ा में वैनगंगा नदी उफान पर है. वही धापेवाड़ा-देवरी मार्ग पर पुल के उपर पानी बहने से वह मार्ग भी बंद है. पुलिस प्रशासन भी बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओरसे नाले के आगे बैरिकेट लगाकर वाहन चालकों को आगे ना जानें के लिए मना कर रहे हैं और ग्रामिणो को सतर्क रहने का आव्हान किया. वहीं ग्राम धापेवाड़ा के पटवारी मिलिंद गेडाम, मिथुन बागड़े ने भी नदी नाले के बाढ़ के स्थिति का मुआयना किया और ग्रामिणो को सतर्क रहने का आव्हान किया.
धापेवाड़ा-गोंदिया मार्ग बंद
RELATED ARTICLES