पुराने विवाद के चलते की गई हत्या
गोंदिया. शहर के भीमनगर इलाके में घर में घुसकर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी थी. मृत युवक का नाम झेंडा चौक, भीमनगर निवासी पंकज देवराव मेश्राम (33) है. शहर पुलिस ने इस मामले के सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पंकज मेश्राम जब अपने घर में सो रहा था तो सुबह 6 बजे पुराने विवाद के चलते आरोपी सुंदरनगर निवासी श्रीकांत उर्फ नेहाल भिवाडे (19), भीमनगर निवासी इमरान शेख (29), सुंदरनगर निवासी विशाल उर्फ बुल्ली कोसरकर (25), शुभम उर्फमास उर्फ हग्गू चौधरी (19) और एक नाबालिग लड़का (16) पंकज मेश्राम के घर में घुस गए और उन्होंने तेज हथियार से पंकज की हत्या कर दी. फिर्यादी तुषार उर्फ विट्ठल कान्हा वल्द अनिल सिंगाडे (25) जब बीच-बचाव करने गया तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर चाकू मारकर जान से मारने की कोशिश की और फरार हो गए. फिर्यादी तुषार सिंगाड़े की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी. दिन भर आरोपी की तलाश के बाद आखिरकार रात करीब 11.26 बजे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. जांच सहायक फौजदार शहारे कर रहे हैं.
पंकज मेश्राम हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES