गोंदिया : तहसील के ग्राम खातिया में दोपहर में पांगोली नदी तट पर शिव मंदिर के पास कुछ किसानों को तेंदुआ दिखाई देने से लोगों को भय लगने लगा व कुछ नागरिक इसे अफवाह समझ रहे थे. लेकिन जब इसकी खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. संबंधित विभाग ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी. वनविभाग टीम में सी.आर.गोदे (बिट रक्षक कामठा क्षेत्र), वहाब तुर्र वन मजुर ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए 13 मार्च को पांगोली नदी परीसर पर जाकर छानबीन कि तो पता चला की नाली के किचड़ में तेंदुए के पैर दिखाई दिए व कुछ दिन पूर्व जंगली सुअर का शिकार उस तेंदुए ने किया ऐसी जानकारी सामने आई है. बाताया जाता है कि पांगोली नदी के वन परिसर में नागरिक अपने मवेशियों को चराने के लिए प्रतिदिन ले जाते हैं ऐसे में नागरिकों को तेंदुआ दिखाई दिया था.
बिट रक्षक सी.आर. गोदे ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि पांगोली नदी परीसर में कुछ दिनों के लिए मवेशियों को चराने के लिए न लेकर जाए. किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों में झुंड बनाकर ही जाए.
पांगोली नदी परीसर में मिलें तेंदुए के पैर के निशान
RELATED ARTICLES