गोंदिया : आमगांव से सालेकसा मार्ग पर पानगाव तलाव के पास मोड के पास एक 35 वर्षीय महिला का शव सुबह कुछ ग्रामवासियो की खुन से सनी अवस्था मे दिखाई दिया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सालेकसा पुलिस को दी. सालेकसा पुलिस स्टेशन के पुलीस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक मुडे सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर दाखिल हुई। उपविभागीय पुलीस अधिकारी विजय भिसे भी तुरंत घटनास्थल पर दाखिल हुये डागस्काट को बुलाया गया. जो की महिला के चहरे को पत्थर से कुचल दिखाई दिया था. इस वजह से महिला की पहचान करने की दिशा मे सबसे पहले तबदीश की गई. तबदीश के बाद महिला के रिश्तेदार को महिला की पहचान करने बुलाया गया महिला का मायका सालेकसा तहसील के बाम्हणटोला तो सासराल मध्यप्रदेश परसवाडा का बताया गया है. महिला का नाम सोमवती चुडामन लिल्हारे (35) बताया गया है. सोमवती चुडामन लिल्हारे कल अपने सासराल से शाम 4 से 5 बजे परसवाडा से पॅनकार्ड बनाने के हेतु सालेकसा जा रही हूं यह कहकर घर से निकली थी. पुलिस ने महिला का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के बाद अतिम संस्कार हेतु परीजनो को सौंप दिया. महिला की हत्या किस हेतु से की गई यह अभी तक स्पष्ट नही हुआ है. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल मुंडे एव उनकी पुलिस टीम कर रही.
पानगाव तलाव के पास महिला की हत्या
RELATED ARTICLES