गोंदिया. गोरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पिंडकेपार में मंगलवार शाम के दौरान अचानक विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके कारण घर में रखा सभी सामान तथा विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी होने पर पड़ोसीयोने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग बुझा पाते, तब तक घर का सामान जलकर खाक हो गया। उसके बाद अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। बताया गया की इस आग में लगभग ७ लाख रुपए का नुकसान मकान मालिक रमेश हेतराम पटले को पहुंचा। घटना की जानकारी पुलिस तथा राजस्व विभाग को दे दी गई है।
इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही है कि पिंडकेपार निवासी रमेश पटेले इनके मालकियत के कच्चे मकान को विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस आग में मुर्गी का दाना, पशुधनो का चारा,लकड़ी की चिरान सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई ।जानकारी मिलते ही गोरेगांव नगर पंचायत का अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया किंतु तब तक आग से पूरा मकान जलकर खाक हो गया । इस घटना में मकान मालिक रमेश पटले को लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी गोरेगांव पुलिस तथा राजस्व विभाग को दे दी गई है।
पिंडकेपार में शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग
RELATED ARTICLES