गोंदिया : जिला पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के लिए रिलायंस हॉस्पिटल कैंसर केअर की ओर से पुलिस मुख्यालय के प्रेरणा सभागृह में पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में कैंसर जनजागृती स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला में रिलायंस हॉस्पिटल कैंसर केअर के प्रमुख वक्ता सलाहकार रेडिएशन, ऑन्कोलॉजिस्ट डा. सौरभ मेश्राम, एरिया मैनेजर राकेश हत्तीमारे उपस्थित थे. डा. मेश्राम ने कैंसर एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है. तंबाकू, गुटखा, सिगरेट सेवन करने पर मुख कैंसर, फेफडे का कैंसर आदि कैंसर रोग होते है. महिलाओं में बड़े पैमाने पर स्तन कैंसर में वृद्धि हो रही है. इस समय पुलिस निरीक्षक नंदिनी चानपुरकर ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति को व्यसन से कैंसर रोग हो जाए तो उनके परिवार को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है यह कल्पना हम नहीं कर सकते. कार्यशाला में लगभग 120 से 125 की संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, उनका परिवार व गृह रक्षक दल उपस्थित थे. संचालन पुलिस हवलदार राज वैद्य ने किया. सफलतार्थ आरक्षित पुलिस निरीक्षक उमेश चाकाटे, सहायक फौजदार रोशन उईके पुलिस हवलदार राजेश पटले, राजू डोंगरे, पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों ने सहयोग किया.
पुलिस मुख्यालय में हुई कैंसर जनजागरण कार्यशाला
RELATED ARTICLES