गोंदिया. सिंधी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित बी एन आदर्श सिंधी विद्या मंदिर हाई स्कूल गोंदिया में कार्यरत सहायक शिक्षक हरीश कुमार खत्री को ग्रो भारत फाउंडेशन द्वारा इंदौर में भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 मिलने पर प कल्लू जी यादव ने शाल श्रीफल देकर हरीश कुमार खत्री का स्वागत किया.
कल्लूजी यादव ने कहा कि यह पूरे समाज ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा सम्मान हमारे गोंदिया शहर के शिक्षक हरीश कुमार खत्री को मिला है. पूर्व पार्षद व जय श्री महाकाल सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष लोकेश( कल्लू )यादव, राजेश पंजाबी,सोनू नागदेव ने उनके निवास स्थान पर उनका सत्कार किया.
पूर्व पार्षद व जय श्री महाकाल सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा शिक्षक हरीश खत्री का सम्मान
RELATED ARTICLES