Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedपूर्व पालकमंत्री परिणय फुके के प्रयासों से अब गोंदिया/भंडारा जिले के पीएम...

पूर्व पालकमंत्री परिणय फुके के प्रयासों से अब गोंदिया/भंडारा जिले के पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 5 ब्रास रेती मुफ्त

भंडारा : राज्य के अंतिम छोर के पिछड़े भंडारा व गोंदिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बेघर जरूरतमंद लोगों को उनके सपनों का आशियाना मिले इस हेतु अनेक लाभार्थियों के आवास मंजूर हुए है, परंतु मकान निर्माण हेतु आवश्यक रेती के दर गरीबों की जेब से ज्यादा महंगे होने से निर्माण में बाधा उतपन्न हो रही है। इस गंभीर विषय पर अनेक किसान मजदूर, आर्थिक तंगहाल लाभार्थियों ने अपनी स्थिति को को रख रेती का विषय रखा था। इस मामले पर भंडारा-गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने सरकार में महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील से भेंट कर ये विषय उनके समक्ष रख पीएम आवास योजना के दोनों जिलों के लाभार्थियों को पांच ब्रास रेती शासन द्वारा मुफ्त में देने की विनंती की थी। पूर्व पालकमंत्री श्री फुके के विषय पर त्वरित महसूल मंत्री ने संज्ञान लेकर दोनों जिलों के जिलाधिकारीयों को आदेशित किया कि वे पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को 5 ब्रास रेती मुफ्त में देने का एक-दो दिन में निर्णय लेकर आदेश जारी करें।
डॉ. परिणय फुके के इस प्रयास से अब जल्द ही आवास योजना के लाभार्थियों को 5 ब्रास रेती मुफ्त मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे आ रही दिक्कतें दूर होकर उनके सपनों का आशियाना बनने का कार्य रफ़्तार पकड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments