Thursday, November 14, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबकरा चोर को कुछ ही घंटों में दबोचा

बकरा चोर को कुछ ही घंटों में दबोचा

रावणवाड़ी पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. रावणवाड़ी पुलिस ने बकरा चोरी के आरोपी को महज कुछ ही घंटों में ही दबोचा. बकरा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत कुल 56 हजार का माल जब्त किया गया.
रावणवाड़ी पुलिस थाने के तहत आने वाले मुरपार के मंगल बाबूलाल मस्करे 30 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे अपने बकरा और अन्य बकरियों को चरा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने 6 हजार रु. कीमत का बकरा चुरा लिया. इस संबंध में रावणवाड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. रावणवाड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एएस 7902 की तलाश की गई और रात 10:57 बजे शिरपुर में तीनों को पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल और बकरा ऐसे कुल कीमत 56 हजार का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डब्लिंग कॉलोनी गोंदिया निवासी यश करोशिया (19), डब्लिंग ग्राउंड गौतमनगर निवासी शक्ती कुवर (19) व काली मंदिर, सिविल लाइन निवासी एक विधी संघर्षित बच्चा शामिल है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय अधिकारी संकेत देवलेकर, रावणवाड़ी के थानेदार पुरूषोत्तम अहेरकर, हवलदार रंजीत बघेले, सुबोध बिसेन, पुलिस नायक मालेवार ने की है. जांच हवलदार अरविंद चौधरी कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments