Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबिरसी एयरपोर्ट के रनवे में बाधित दो सड़कों के डायवर्जन हेतु प्रस्तावित...

बिरसी एयरपोर्ट के रनवे में बाधित दो सड़कों के डायवर्जन हेतु प्रस्तावित 103 करोड़ की निधि तत्काल दें सरकार : डॉ. परिणय फुके

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर दिया पत्र

गोंदिया. गोंदिया हवाई अड्डे के रनवे से होकर गुजरने वाले खातिया-बिरसी कामठा राज्य महामार्ग एवं कामठा- परसवाड़ा मुख्य जिला सड़क मार्ग के डायवर्जन के लिए आवश्यक क्षेत्र के अधिग्रहण व सड़क निर्माण के संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव जिलाधिकारी गोंदिया द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु अतिरिक्त मुख्य सचिव, और उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र विमानतल विमान कंपनी, मर्यादित मुंबई को प्रस्तुत किया गया है। परंतु इस प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से कार्य लटका पड़ा है।

इस मामले पर गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री व पूर्व वन व सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट के रनवे से होकर गुजरने वाले दो मार्गो के डायवर्जन, सड़क निर्माण व शासकीय वन जमीन बिना मुआवजा हस्तान्तरण करने तथा शासन स्तर पर तत्काल राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे अपने पत्र में बताया कि, उक्त दोनो सड़को के निर्माण हेतु विस्तृत प्रस्ताव प्रशासनिक और वित्तीय अनुमोदन के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, (विमानचालन) मंत्रालय, मुंबई को भेजा गया है।

प्रस्ताव के तहत, अ) 15.53.94 हे. आर. चौरस मीटर निजी जमीन के संपादन हेतु 19 करोड़ 18 लाख 55 हजार 768 रुपये, ब) कामठा-बिरसी-कामठा राज्य महामार्ग इन दो रास्तो के पुनः निर्माण हेतु 79 करोड़ 96 लाख, क) महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी मर्यादित मुंबई के आस्थापना खर्च से 3 करोड़ 96 लाख 58 हजार 231 रुपये, ड) खातिया-बिरसी-कामठा राज्य महामार्ग में आने वाले ग्राम कामठा की 0.93 हे. आर. वनजमीन क्षेत्र के निर्वाणीकरण करने प्रशासकीय मंजूरी तथा, ई) ग्राम बिरसी स्थित 3.71 हे. आर. व खातिया स्थित 1.2031 हे. आर. तथा कामठा 0.56 हे. आर. ऐसी कुल 5,4731 हे. आर. चौरस मीटर शासकीय जमीन बिना मुआवजा हस्तांतरीत कर कुल 103 करोड़ 11 लाख 13 हजार 999 रुपये की निधि को तत्काल मंजूरी देकर निधि उपलब्ध कराने की मांग की है।

इस मामले पर जल्द ही शासन स्तर पर सकारात्मक कदम उठाकर बिरसी एयरपोर्ट से गुजरने वाले दो मार्गो के डायवर्जन व पुनः निर्माण का रास्ता साफ होगा ये उपमुख्यमंत्री श्री फडणवीस से मिले संकेतों से साफ हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments