भूतपूर्व दपूम रेलवे गोंदिया स्टेशन सलाहकार समिति की मांग
गोंदिया. रायपुर, दुर्ग शहरवासी पिछले 10-12 वर्षों से इस ट्रेन की मांग कर रहे है. इस रूट पर अमृतसर के लिए कोई भी सुपर फास्ट ट्रेन नहीं है. गोंदिया वासियों की काफी समय से मांग भी की अमृतसर के लिए सुपर फास्ट ट्रेन इस रूट से चलाई जाए. आम जनता और व्यापारी भाईयों की मांग है कि इस ट्रेन को जल्द से जल्द चालू किया जाए. बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलती है. बाकी 5 दिन इसी ट्रेन को बिलासपुर-अमृतसर सुपर फास्ट ट्रेन को उसी समय पर चलाया जाए. यह ट्रेन चालू होने से इस रूट की नंबर वन ट्रेन होंगी. इसलिए बिलासपुर से अमृतसर साहेब के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चालू करें, ऐसी मांग भूतपूर्व दपूम रेलवे गोंदिया स्टेशन सलाहकार समिति के भेरूमल गोपलानी, जयपालसिंह चावला, लक्ष्मणदास लधानी ने की है. ऐसा ज्ञापन भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा है.
बिलासपुर से अमृतसर के लिए सुपर फास्ट ट्रेन शुरू करें
RELATED ARTICLES