13.96 लाख का माल जब्त : देवरी पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर रायपुर से नागपुर बूछड़खाने ले जा रहे मवेशियों का ट्रक देवरी पुलिस ने पकड़ा. इस कार्रवाई में 13 लाख 96 हजार का माल जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में जानकारी मिली कि रायपुर से नागपुर एक ट्रक में मवेशियों को बूछड़खाने ले जा रहा है. इस आधार पर देवरी थानेदार के मार्गदर्शन में हवलदार गुणवंत कठाने, सिपाही विशाल खांडेकर, अरविंद पातोडे को पितांबर टोला के आगे मासलकुसा घाट पर देवरी से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्र. सीजी 07 – सीई 8776 को रोका. चालक ने अपना नाम दुर्ग जिले के राजनांदगांव तहसील आझाद चौक, खुर्शीपार निवासी मनोजकुमार सोनवानी (27) बताया. ट्रक की जांच की गई तो उसमें 28 मवेशियों दिखाई दी. पुलिस ने 1 लाख 96 हजार की मवेशियां व 12 लाख का ट्रक ऐसे कुल 13 लाख 96 हजार रु. का माल जब्त किया. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जांच पुलिस निरीक्षक प्रविण डांगे के मार्गदर्शन में पुलिस नायक बोपचे कर रहे हैं.
बूछड़खाने ले जा रहे मवेशियों का ट्रक पकड़ा
RELATED ARTICLES