सालेकसा पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. 16 मवेशियों को चौपहिया वाहन में अवैध रूप से ले जाते हुए सालेकसा पुलिसने पकड़ा. इस कार्रवाई में 4 लाख 20 हजार रु. का माल जब्त किया गया.
सालेकसा पुलिस 18 दिसंबर की रात गश्त कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि नाकानिंबा गांव परिसर के जंगल से अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है. पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे के आदेश पर नाकानिंबा जंगल परिसर में वाहन क्र. एमएच 31 – 8811 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. जिसमें 16 मवेशियां पाई गई. पुलिस ने 1 लाख 20 हजार मवेशियां व 3 लाख रु. कीमत की कार ऐसा कुल 4 लाख 20 हजार रु. का माल जब्त किया. सालेकसा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस नायक उईके कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटिल, सिपाही इंगले, अग्निहोत्री ने की.
बूछड़खाने ले जा रहे 16 मवेशियों का वाहन पकड़ा
RELATED ARTICLES