Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeगोंदियाभाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले 4 मार्च को अर्जुनी मोरगांव में, कबड्डी स्पर्धा, पुरस्कार...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले 4 मार्च को अर्जुनी मोरगांव में, कबड्डी स्पर्धा, पुरस्कार वितरण, पक्ष प्रवेश में होंगे शामिल..

गोंदिया, 28 फरवरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आगामी चार मार्च को जिले के अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले के मार्गदर्शन में दोपहर 2 बजे विधानसभा क्षेत्र शक्ति केन्द्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, परीक्षा पे चर्चा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण, थैंक यू मोदीजी पोस्टकार्ड, पार्टी प्रवेश एवं कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम का आयोजन एसएसजे महाविद्यालय परिसर में किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, पूर्व पालक
मंत्री डॉ. परिणय फुके, विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, विधायक विजय राहंगडाले, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटले, प्रदेश सचिव संजय पुराम, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व आ. गोपालदास अग्रवाल, पूर्व आ. रमेश कुथे, पूर्व आ. भेरसिंह नागपुरे, पूर्व आ. खोमेश रहांगडाले, भंडारा-गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख वीरेंद्र अंजनकर, राज्य कार्यकारी सदस्य नेतराम कटरे, अशोक इंगले, रचना गहाने, जिप समूह के नेता लायकराम भेंडारकर, जिप सभापति संजय टेंभेरे, सविता पुराम, रूपेश कुथे, जिप के पूर्व अध्यक्ष विजय शिवनकर, राष्ट्रीय आदिवासी आघाडी सदस्य लक्ष्मीकांत धनगाये, भाजपा उपाध्यक्ष विजयाताई कापगते, वरिष्ठ नेता ज्ञानीराम बारसागड़े, अन्ना डोंगरवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 12 बजे कार्यक्रम से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम व एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। इसी बीच 8 से 10 मार्च के बीच सड़क अर्जुनी, अर्जुनी मोरगांव व गोरेगांव तहसील के चोपा में महिला व पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. फाइनल मुकाबला अर्जुनी मोरगाव पर होगा।
पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 41 हजार 1 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार 1 रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार 1 रुपये और चौथा पुरस्कार 11 हजार 1 रुपये दिया जाएगा। वही महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 31 हजार 1 रुपये, द्वितीय 21 हजार 1 रुपये, तृतीय 11 हजार 1 रुपये कबड्डी टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे।
अर्जुनी मोरगाव विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुख्य कार्यक्रम एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया गया है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments