तीन बुकियों पर मामला दर्ज
गोंदिया. शहर के सबसे बड़े बुकी सोन्टु जैन पर कार्रवाई होने के बावजूद भी शहर में क्रिकेट ऑनलाइन सट्टे का काम बंद नहीं हुआ है। भारत पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के दौरान सिंधी कॉलोनी परिसर में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे अड्डे पर पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश लबडे वह उनकी टीम द्वारा शनिवार 14 अक्टूबर को छापा मार करवाई कर तीन क्रिकेट बुकियों धर्मेंद्र सुरेश ठकरानी 41 वर्ष , खानचंद संगतानी 42 वर्ष ,भरत भोजवानी 47 वर्ष को हिरासत में लिया।व उनके पास से 50हजार कीमत के 3 मोबाईल जप्त किये तथा उनके खिलाफ समाचार लिखे जाने तक शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी।
महादेव एप की शाखा शुभएप से हो रही थी बैटिंग
देशभर में ऑनलाइन सट्टे के रूप के लिए बहुचर्चित महादेव ऐप पर संपूर्ण देश में कार्रवाई होने के बावजूद महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा वह अन्य ऑनलाइन सट्टे का कार्य अभी बंद नहीं हुआ है तथा उसके विकल्प में महादेव के विभिन्न शाखाओ को सक्रिय कर ऑनलाइन सट्टा निरंतर चल रहा है आज हुई इस कार्रवाई में महादेव एप की शाखा शुभ एप के माध्यम से ऑनलाइन बैटिंग की जा रही थी।