गोंदिया. डीबी साइंस कॉलेज गोंदिया में बीएससी की पढ़ाई कर रहा छात्र सुमित महेश बेदरे (18) को एक महिला का पर्स मिला. जिसमें मोबाइल व 625 रु. नगद थे. सुमित ने उक्त पर्स रामनगर पुलिस को सौंपा दिया. इसके बाद हिवरा निवासी मंदा अंबादे (50) के मोबाइल पर कॉल आया और उसे मोबाइल व पर्स पुलिस थाने में है, ऐसा बताया गया. जिसके बाद एक घंटे के भीतर पर्स व मोबाइल मंदा अंबादे को लौटाया गया. मंदा अंबादे ने पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, पुलिस उपनिरीक्षक प्रियांका देसाई, हवलदार साठवने का आभार माना.
महिला को मोबाइल व पर्स लौटाए
RELATED ARTICLES