अनाज समेत जरूरी चीजें खाक
गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के मेंदीपुर में एक घर में अचानक आग लग गई और घर में रखा अनाज और नकद जलकर राख हो गई. घटना 9 अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे की है.
मेंदीपुर के लालचंद चचाने अपने परिवार के साथ गांव के मंदिर में आरती के लिए गए थे तभी पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर से धुआं निकल रहा है. इस बीच जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, आग ने लाल रंग धारण कर लिया. इसी दौरान घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड को समय लगता देख गांव के कुछ युवकों ने घर के मोटर पंप की मदद से आग पर काबू पा लिया. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और बाकी आग को बुझाया. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन लालचंद चचाने के घर के पैसे, चावल, अन्य अनाज, कपड़े व अन्य सामग्री जल गई. उल्लेखनीय यह है कि आग बुझाने वाले युवक ने गैस सिलेंडर को भी घर से बाहर निकाल लिया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. गांव के सरपंच, पुलिस पाटिल और ग्राम पंचायत सदस्य, विमुस सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पटवारी ने तुरंत मौके पर जाकर पंचनामा किया. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि लालचंद चचाने को तत्काल सहायता और आर्थिक सहायता दी जाए.
मेंदीपुर में घर में लगी आग
RELATED ARTICLES