गोंदिया : पूज्य सिंधी पंचायत भंडारा एवम् उदय एकेडमी नागपूर द्वारा आयपीएस श्री लोहित मतानी (पोलीस अधिक्षक, भंडारा) इनके मार्गदर्शन में रविवार, 12 फरवरी को सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक आॅफीसर्स क्लब, प्रमोद पेट्रोल पंप के बाजू में युपीएससी नि:शुल्क कोचिंग हेतु सेमीनार एवं इंटरव्यू का आयोजन किया गया। यह सेमीनार सिंधी समाज के विद्यार्थीयों (16 से 30 वर्ष) ग्रॅज्युएशन कर चुके या कर रहे युवाओं के लिए है. प्रमुख वक्तागण के रूप में श्री घनश्याम कुकरेजा, डॉ. विंकी रुघवानी, डॉ. भारत खुशालानी, डॉ. वंदना खुशालानी, श्री राजेश बतवानी, श्री जैकी रावलानी, श्री अनिल टहिल्यानी रहेंगे. अग्रीम रजिस्टेशन एवं अधिक जानकारी हेतु पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जैकी रावलानी इनसे संपर्क करे.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219