गोंदिया. सिम इंडिया प्राइवेट इंफ्राब्युल्ड प्रा. कंपनी और एसएसटी ग्रुप प्रा. लि. कंपनी के नाम से अनेक लोगों से लाखों रु. लेकर व कंपनी के नाम से ज्यादा रु. देने का चेक देकर 1 करोड़ 2 लाख 40 हजार रु. की धोखाधड़ी कर पिछले 1 साल से फरार आरोपी सुभाष बंडू मेश्राम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. गजानन कॉलोनी, अंगूर बगीचा निवासी आरोपी सुभाष मेश्राम (34) ने वर्ष 2022 में फिर्यादी शेखर बनाफर व अन्य लोगों को ज्यादा रकम देने का विश्वास जताकर लाखों रु. ऐंठे थे तथा ज्यादा रकम देने का चेक देकर तब से फरार हो गया था. इस धोखाधड़ी के मामले पर रामनगर थाने में भादवि की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पोस्टर बनाकर सभी आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचित कर दिया है.
लाखों रु. लेकर फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश
RELATED ARTICLES