गोंदिया. लायंस क्लब गोंदिया रॉयल संजीवनी व नगर परिषद गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 5वा वर्ष “इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन व निर्माल्य विसर्जन” के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आप सभी से निवेदन है की अपने अपने घरों के गणेशजी का विसर्जन इस ईको फ्रेंडली कुंड में कीजिये.
गुरुवार, 28 सितंबर 2023 सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बड़ी जेम हाई स्कूल के पास, छोटा पाल चौक गोंदिया
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एवं नदी में मूर्ति विसर्जन के समय आपकी सुरक्षा हेतु, इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. विनम्र निवेदन है कि कृपया POP से बनी मूर्तियां विसर्जन के लिए बिलकुल ना लाये, ऐसी अपील अध्यक्ष बरखा मनोजिया, सचिव प्रेमा शर्मा, कोषाध्यक्ष छाया दसरे व लायंस क्लब गोंदिया रॉयल संजीवनी व सम्पूर्ण टीम ने की.
लायंस क्लब व नगर परिषद द्वारा “ईको फ्रेंडली गणेश विसर्जन”
RELATED ARTICLES