भंडारा : विवाहिता ने खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार 12 फरवरी को सुबह 10 बजे के दौरान लाखांदुर तहसील के विरली खुर्द में सामने आई है। मृतक का नाम विरली खुर्द निवासी सोनू बबलू शेंडे (26) है। पति बबलू टॉवर निर्माण काम पर जाने से वह प्रति सप्ताह में तीन चार दिन गांव के बाहर रहता था, जिससे सोनू अकेले ही घर में रहती थी। उसके सांस-ससूर गांव के दूसरे घर में रहते है। सोनू ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर तक दरवाजा नहीं खुलने से पडोसियों ने खिडकी से झांककर देखने पर सोनू पंखे से लटकी मिली। घटना की जानकारी लाखांदुर पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। विवाहिता के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219