10 हजार के रिश्वत की मांग
गोंदिया. गोंदिया पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर लंजे को 10 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए रिश्वत एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
शिकायतकर्ता एक निलंबित ग्राम सेवक है और उसके निलंबन को तीन महीने हो गए हैं. शिकायतकर्ता ने अपना दोषारोप पत्र (फॉर्म क्र. 1 से 4) तैयार करने और गुट विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय गोंदिया को भेजने का अनुरोध किया. जिस पर पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर लंजे ने 10 रु. की मांग की. आरोपी ने शिकायकर्ता की शिकायत तैयार करने और गुट विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय गोंदिया को भेजने के लिए पंच के समक्ष 10 हजार रु. की रिश्वत ली. जिसके तहक आरोपी ज्ञानेश्वर लंजे को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई एसीबी पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक विलास काले, पुलिस अधीक्षक उमाकांत उगले, सहायक फौजदार विजय खोब्रागडे, चंद्रकांत करपे, हवलदार संजयकुमार बोहरे, मंगेश काहालकर, सिपाही संतोष शेंडे, सिपाही संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवाने, कैलाश काटकर, रोहिणी डांगे, दीपक बाटबर्वे ने की है.
विस्तार अधिकारी एसीबी के जाल में फंसा
RELATED ARTICLES