गंगझारी, गोंदिया, गोरेगांव, तिरोड़ा पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. गोरेगांव, गंगाझरी, गोंदिया शहर, ग्रामीण और तिरोड़ा में पुलिस ने छापेमारी की और शराब के स्टॉक जब्त किए.
मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिरोड़ा पुलिस ने भूराटोला गांव के समीप ग्राम तालाब के पास सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 1 लाख 2 हजार 400 रु. कीमत का 1280 किलो मोहुआ फुल पकड़ा गया. तिरोड़ा थाने में जगदीश ज्ञानीराम भालाधरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक पुंडे कर रहे हैं. गंगाझरी पुलिस ने शहरवानी में अजय सुरेश नेवारे (23) के घर की तलाशी ली. इस दौरान उसके घर से 2600 रु. कीमत की 12 लीटर मोहुआफुल शराब जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच हवलदाल रामेश्वर बर्वे कर रहे हैं. गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने खमारी में कुंतिका उके के घर का तलाशी की. इस दौरान उसके घर से 595 रु. कीमत की देशी शराब के पव्वे जब्त किए गए. सिपाही सुनील गोस्वामी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जांच हवलदार बहेकार कर रहे हैं. साथ ही खमारी में सुनील भालाधरे के घर में छापेमारी के दौरान 665 रु. की देशी शराब मिलने पर मामला दर्ज किया गया. गोरेगांव पुलिस ने तेढ़वा के खेत में स्थित झोपड़ी की तलाशी ली. जिसमें 420 रु. कीमत की देशी शराब मिली. आरोपी तानसेन वालदे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच हवलदार मुकेश शेंडे कर रहे हैं. साथ ही सिलेगांव में महेंद्र गजभिये के घर से एक हजार रु. की देशी शराब जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच सहायक फौजदार राजकुमार पवार कर रहे हैं.
शराब विक्रेताओं पर छापेमारी
RELATED ARTICLES