जनरल दुकान के साथ मनिहारी दुकान खाक
गोंदिया. शहर के मुख्य बाजार में नगर परिषद के सामने सत्यम वीडियो गल्ली में एक बर्तन की दुकान और उसके बगल के गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसमें बर्तन दुकान व गोदाम सहित बगल की जनरल दुकान व मनिहारी दुकान जलकर खाक हो गई.
22 अक्टूबर की रात में जब नवरात्रि पर्व के अवसर पर नागरिकों का जुलूस निकल रहा था तभी एक दुकान में आग लग गई. इसकी जानकारी गोंदिया नगर परिषद के अग्निशमन विभाग को दी गई. वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन इस आग ने बर्तन गोदाम से सटे एक जनरल स्टोर्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कुछ देर के लिए आग का स्वरूप विकराल हो गया. आग पर काबू पाने के लिए गोंदिया से 6 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. साथ ही सुरक्षा के लिए तिरोड़ा नगर परिषद और गोरेगांव नगर पंचायत से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई. आखिरकार तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर काबू पाया. इस आग में गुरुनानक बर्तन भंडार व उसके गोदाम की सामग्री तथा ओम जनरल स्टोर्स व संतोषी मनिहारी दुकान की कॉस्मेटिक सामग्री जलकर खाक हो गई. जिससे लाखों रु. का नुकसान होने की बात बताई गई है.
शहर के बर्तन गोदाम में आधी रात को लगी आग
RELATED ARTICLES