Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशासकीय आरोग्य वैद्यकीय विभाग ने रतूड़ी व उनके संगठन को दिया कर्म-बीर...

शासकीय आरोग्य वैद्यकीय विभाग ने रतूड़ी व उनके संगठन को दिया कर्म-बीर सम्मान

गोंदिया : नागपुर महानगर पालिका महाराष्ट्र राज्य शासन झोन क्रमांक ५ नेहरू नगर झोन वैद्यकीय आरोग्य विभाग की तरफ से वैद्यकीय आरोग्य विभागीय अधिकारी श्री विठोबा एन. रामटेके के हाथों सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंदकुमार रतूडी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान, पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग, राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र तथा महाराष्ट्र पुलिस शांतता समिति के केंद्रीय पदाधिकारी एवं म.न.पा नागपुर महाराष्ट्र राज्य शासन के स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वच्छता मित्र तथा उनके सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स को कर्म-बीर सम्मान से सम्मानित किया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान और प्रमाणपत्र रतूड़ी को उनके और उनके सामाजिक संगठनों द्वारा वैश्विक राष्ट्रीय आपदा कोविड 19 महामारी में गरीब निर्धन,ज़रूरतमंद लोगों के लिए किए गए निशुल्क, निस्वार्थ, निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा कार्यो के लिए जैसे कि लगभग ३३०० कोविड १९ वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार उनकेय धार्मिक रीति रिवाजों से स्वयं ख़र्च से करने, करोना वायरस से बचने हेतु जन- जागृति अभियान चलाने, करोना मरीजों को कोरेंनटाइन सेंटर पहुंचाने, प्लाज्मा दान करवाने, गंभीर मरीजों को अस्पताल के साथ साथ सस्ती कीमत पर दवाइयां, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने, नक़ली करोना दवाइयां बेचने वाले गिरोह को पकड़ने, उन्हें न्यायलय से सजा दिलवाने, राशन तथा जरूरतमंद वस्तुओं की कालाबाजारी रूकवाने ,परप्रांतीय लोगों को उनके राज्यों में शासन-प्रशासन की मदद से भेजने जरूरतमंदों को पका खाना, कच्ची राशन ,जीवन आवश्यक सामग्री दान करने, करोना बाधित लोगों और उनके परिजनों, श्रमिकों के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने आदि इंसानियत मानवतावादी कार्यो के लिए यह सम्मान दिया गया इस मौके पर श्री बिठल एन. रामटेके द्वारा रतूड़ी तथा उनके संगठनों द्वारा लगभग ३० सालों से निरंतर चली आ रही समाज कार्यो की सराहना करते हुए रतूड़ी के उज्वल भविष्य की कामना की गई श्री रतूड़ी ने यह सम्मान जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए चारों रणबांकुरों के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों में नैसर्गिक आपदा में जान गवाने वाले मृत लोगों को समर्पित किया हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments