गोंदिया : श्री जीवन गौरव फाऊंडेशन , आमगाँव द्वारा 10 वी तालूका प्रथम कु, श्रुति सुरेश तान्डेकर , द्वितीय कु, विशाखा हुंमेंद्र रहाँगडाले , तृतीय कू, तनुजा राधेश्याम भांडारकर को सम्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया अतिथी के रुप श्रीमती डा, भावना दलाल , श्रीमती मीना अग्रवाल , कु, डा, मृदुला टावरी , श्रीमती डा, स्वाती ठाकुर, पोलिस पाटील श्रीमती नर्मदा चुटे इंजीनियर प्रज्वल टेंम्भुर्ण उपस्थित थे इस समय अतिथियो ने कहा कि बच्चो की शिक्षा मे सब भी सहयोगी बने कि वे और भी आगे बढे इस समय , कार्यक्रम सयोजंक संस्थापक अध्यक्ष (श्री जीवन गौरव फाऊंडेशन ) भोला गुप्ता ने संचालन किया.
श्री जीवन गौरव फाऊंडेशन द्वारा 10 वी के बच्चो का सम्मान
RELATED ARTICLES