पुनाटोली, गणेशनगर का मामला
गोंदिया : जिले में पिछले कुछ माह से चोरी, डकैती और सेंधमारी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अब चोरों ने घर के परिसर में लगे बेशकीमती पेड़ों को काटकर चोरी करना शुरू कर दिया है. एक सप्ताह के भीतर शहर के दो स्थानों पर बंद पड़े मकानों के परिसर में लगे चंदन के तीन पेड़ काटे गए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रहा है.
पर्यावरण का दिन-ब-दिन क्षरण होता जा रहा है. सरकार व प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए विभिन्न गतिविधियां और अभियान भी चलाए जा रहे हैं. लेकिन यह भी देखने में आ रहा है कि तस्कर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पेड़ों को काट रहे हैं. फल, फूल और पेड़ों की विभिन्न प्रजातियों के साथ-साथ नागरिक अब भविष्य में निवेश के रूप में चंदन की खेती और संरक्षण की ओर रुख कर रहे हैं. आज तक घरों में चोरी और सेंधमारी हो रही थी. लेकिन नागरिकों द्वारा लगाए गए मूल्यवान चंदन के पेड़ों की चोरी में हाल ही में वृद्धि हुई है. 7 जून को पता चला कि शहर के पुनाटोली में एक गेट वाले घर के परिसर में चंदन के दो पेड़ काट दिए गए हैं. उसके बाद 12 जून को शहर के गणेशनगर इलाके की सहयोग कॉलोनी से एक घर के परिसर में चंदन के पेड़ को काटने का मामला सामने आया. जिले में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.
सप्ताह के भीतर तीन चंदन के पेड़ चोरी
RELATED ARTICLES