1 दिसंबर से बिरसी एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान
गोंदिया. गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाइंस नियमित उड़ान सेवा संचालित करने के लिए तैयार हो चुकी है. इंडिगो की फ्लाइट सेवा गोंदिया से हैदराबाद के लिए 1 दिसंबर 2023 से आरंभ हो रही है. इसके बाद हैदराबाद-गोंदिया- इंदौर तथा गोंदिया-नागपुर- पुणे व मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट सेवा आरंभ होगी. जिसका शुभारंभ सांसद प्रफुल पटेल के हाथों 1 दिसंबर को किया जाएगा.
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत नियमित चलाई जा रही विमान सेवा का किराया काफी किफायती रखा गया था. लिहाज़ा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे आसपास के राज्यों से भी यात्री गोंदिया से उड़ान बुक करते थे. गोंदिया से विमान उड़ान भरता था और इंदौर और फिर हैदराबाद में उतरता था. बादल छाए रहने का हवाला देकर उड़ान को इंदौर या अन्य हवाई अड्डा की ओर मोड़ दिया जाता था. जिससे ईंधन की लागत बढ़ जाती थी. बार-बार मांग के बावजूद भी फ्लाई बिग एयरलाइंस को सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई. अधिकारियों के असहयोग के कारण 6 महीने के भीतर ही परिचालन बंद करने का फैसला लेना पड़ा. अब 1 दिसंबर से इंडिगो एयरलाइंस बरसी हवाई अड्डे से मुंबई, पुणे, हैदराबाद और इंदौर के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है. जिससे क्षेत्र के उद्योग कृषि और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते होगा इंडिगो विमान सेवा का शुभारंभ
RELATED ARTICLES