गोंदिया. शहर में पांगोली नदी के किनारे हनुमान और जैन मंदिरों में 18 सितंबर को लूटपाट की घटना सामने आई है.
शहर व जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार पकडे जाने के बावजूद आरोपियों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है. पांगोली नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर में चोर सामने के दरवाजे के बगल की खिड़की से अंदर घुसे. इसी बीच 18 सितंबर को चोरों ने हनुमान मूर्ति का चांदी का मुकुट, छत, आंख, मुंह, नाक और त्रिशूल, चांदी की भुवाई, दो कड़े ऐसे कुल 35 हजार रु. कीमत की चोरी की. शहर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार टेंभरे कर रहे हैं. दूसरी घटना शहर के देशबंधु वार्ड स्थित एक जैन मंदिर में हुई. मंदिर से भगवान शांतिनाथ की दो चांदी की मूर्तियां, पार्श्वनाथ की अष्टधातु की मूर्ति, सिद्ध चक्र यंत्र, अष्टमंगल यंत्र ऐसे कुल 11 हजार 500 रु. चोरी हो गए. शहर पुलिस ने पंकज धनराज चोपड़ा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार उईके कर रहे हैं.
हनुमान, जैन मंदिर में लूटपाट
RELATED ARTICLES