गंगाझरी पुलिस की कार्रवाई : 43.600 हजार का माल जब्त
गोंदिया. गंगाझरी थाने के तहत बरबसपुरा में हाथ भट्टी की शराब निकालने वाले दंपत्ति पर गंगाझरी पुलिस ने कार्रवाई कर 43 हजार 600 रु. का माल जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश राज्य में आगामी चुनाव के मद्देनजर गोंदिया जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब, मटका, जुआर, अवैध गौण खनिज रेत चोरी जैसे सभी प्रकार के अवैध धंधों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में जिले के साथ-साथ सभी थाना क्षेत्रों में अवैध धंधों पर छापेमारी की जा रही है. 30 अक्टूबर को गंगाझरी पुलिस अंमलदार गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जानकारी मिली कि बरबसपुरा में एक दंपत्ति ने वाले के पास जमीन में गड्ढा खोदकर चुल्हे पर हाथ भट्टी की शराब निकाली जा रही है. गंगाझरी पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक टिन का ड्रम, एक जर्मन घमेला, एक प्लास्टिक पाइप, 210 किलो सड़वा महुआफुल, 8 टिन के पिपे, 30 लीटर महुआफुल शराब ऐसा कुल 43 हजार 600 रु. का माल जब्त किया. गंगाझरी पुलिस ने आरोपी बरबसपुरा निवासी संतोष पटले (46) व चंदना पटले (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई वरिष्ठों के मार्गदर्शन में गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, हवलदार शामकुमार देशपांडे, राकेश भुरे, सचिन गेडाम, सिपाही चंद्रपाल बरडे, महिला सिपाही उमा जरवार, सिपाही जितेंद्रसिंह बघेल ने की है.
हाथ भट्टी शराब निकालने वाले दंपत्ति पर कार्रवाई
RELATED ARTICLES